एक्सप्लोरर
Ujjain: 40 फीट ऊंची ब्रिज से गिरी गाड़ी के उड़े परखच्चे, चालक को नहीं आई जरा भी खरोंच, लोग हैरान
(उज्जैन हादसा)
1/6

उज्जैन-इंदौर हाईवे पर त्रिवेणी ब्रिज से नारियल की एक गाड़ी नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए. मगर कुदरत का करिश्मा देखिए वाहन चालक को खरोंच भी नहीं आई. हालांकि दुर्घटना के बाद नारियल लूटने वालों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है.
2/6

गर्मी के मौसम में नारियल पानी की डिमांड लगातार बढ़ती रहती है. इसी के चलते इंदौर की मंडी से उज्जैन में नारियल की सप्लाई होती है. शुक्रवार को नारियल से भरी टाटा मैजिक इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुई. उज्जैन में त्रिवेणी ब्रिज के समीप ओवरलोड नारियल की गाड़ी 40 फीट नीचे त्रिवेणी ब्रिज से गिर गई. इस दुर्घटना में टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए.
3/6

गाड़ी कई भागों में विभक्त हो गई मगर वाहन के साथ नीचे गिरे चालक पवन निवासी उज्जैन को खरोंच तक नहीं आई. नानाखेड़ा थाना के जांच अधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि पवन पूरी तरह सुरक्षित है. यह किसी करिश्मे से कम नहीं है.
4/6

जांच अधिकारी ने अभी बताया कि यह वाहन सोहेल नामक व्यक्ति का है जो नारियल पानी लेने के लिए इंदौर गया था. लौटते समय यह दुर्घटना हुई है. इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. मगर दुर्घटना देखने वालों ने जब वाहन चालक के सकुशल बचने की बात सुनी तो हर कोई अचरज में पड़ गया.
5/6

इस दुर्घटना के बाद सड़क पर नारियल बिखर गए. इसे देखकर हाईवे पर दौड़ रहे वाहन रुक गए. वाहन चालकों ने मदद करने के बजाय नारियल ले गए. लोगों में अधिक से अधिक नारियल ले जाने की होड़ मच गई जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लग गया.
6/6

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ को तितर-बितर किया. जांच अधिकारी लाखन सिंह के मुताबिक यदि लोगों को हटाया नहीं जाता तो हाईवे पर तेज दौड़ रहे वाहनों से और भी दुर्घटना हो सकती थी. कई लोग तो नारियल लेने के लिए 50 फीट नीचे गाड़ी के पास तक चले गए.
Published at : 15 Apr 2022 05:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























