एक्सप्लोरर
In Pics: जबलपुर में सूरदास जयंती पर नेत्रदान का दिया गया संदेश, देखिए अनोखी रैली की शानदार झलकियां
Surdas Jayanti: जबलपुर में सूरदास जयंती पर नेत्र रोग विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों ने रैली निकालकर नेत्रदान की अहमियत को उजागर किया. वन्दे मातरम् उद्यान सिविक सेंटर पर कार्यक्रम का समापन हुआ.
सूरदास जयंती पर नेत्रदान के प्रति जागरूकता
1/5

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में महाकवि सूरदास जयंती पर अंधत्व की अनुभूति संचलन यानी ब्लाइंड फोल्डेड वॉक किया गया. लोगों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों को दृष्टिबाधित लोगों ने रास्ता दिखाया.
2/5

कार्यक्रम का मकसद आम जनता को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना था. "अंधत्व की अनुभूति" रैली में नेत्र रोग विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों ने रैली निकालकर नेत्रदान के प्रति आम लोगों को जागृत किया. मालवीय चौक से शुरू संचलन, तीन पत्ती चौक, नौदराब्रिज होते हुए वन्दे मातरम् उद्यान सिविक सेंटर पहुंचा.
Published at : 25 Apr 2023 10:36 PM (IST)
और देखें























