एक्सप्लोरर
Sagar News: उम्र 66 साल, रिटायरमेंट के बाद चढ़ा पावर लिफ्टिंग का जुनून, जीते कई मेडल
(सागर में रिटायरमेंट के बाद शख्स पर चढ़ा पावर लिफ्टिंग का जुनून)
1/5

मध्य प्रदेश के सागर शहर के भगवानदास कश्यप को जिम में कसरत और वेट लिफ्टिंग करते नौजवान भी शरमा जाते हैं. वन महकमे से रिटायर होने के बाद भगवानदास ने जिम को शौक के तौर पर अपनाया. फिर जमकर मेहनत की. अब वो गोल्ड मेडल जीत रहे हैं. पिछले महीने भगवानदास ने केरल में आयोजित पावर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 किलोग्राम भार वर्ग में "मास्टर श्री" कैटेगिरी में ऑल ओवर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर मध्य प्रदेश को महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलावाई.
2/5

सागर के गोपालगंज निवासी 66 वर्ष की आयु के भगवानदास कश्यप को 8 साल पहले खेल के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल परिसर के जिम प्रशिक्षण केन्द्र में पावर लिफ्टिंग के निःशुल्क अभ्यास की अनुमति दी गई थी. उन्होंने पावर लिफ्टिंग का निःशुल्क अभ्यास प्राप्त कर स्वर्ण पदक लेकर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है. 66 वर्षीय भगवानदास कश्यप को खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर के जिम ट्रेनर सुशील (नीलू पहलवान) गुप्ता द्वारा मार्गदर्शन और नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप कश्यप ने विगत 8 वर्ष से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया.
Published at : 26 May 2022 07:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























