एक्सप्लोरर
In Photos: कार्तिक पूर्णिमा के लिए भेड़ाघाट में कुंभ सा नजरा, 1.25 लाख बातियों से की गई महाआरती, देखें तस्वीरें
Narmada Panchkoshi Parikrama: हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से कार्तिक पूर्णिमा के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान संकीर्तन, भक्ति गीतों और नर्मदे हर के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया.
(नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के दौरान भेड़ाघाट में दिखा कुंभ सा नजारा)
1/10

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से कार्तिक पूर्णिमा सोमवार को सुबह 4:00 बजे से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालु संकीर्तन और गीत गाते हुए नर्मदे हर का उद्घोष करते हुए छोटे-छोटे समूहों में निकले. रात में ही घाटों के आश्रम में भक्तों का विशेष जमावड़ा हो गया था.
2/10

परिक्रमा के संरक्षक और नर्मदा महाआरती के संस्थापक सुधीर अग्रवाल ने बताया परिक्रमा मैं श्रीशैलम तीर्थ क्षेत्र से आई सवा लाख बतियो से नर्मदा मैया की महाआरती की गई. परिक्रमा संचानक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति में संतों के देश के शहीद परिवारों के सानिध्य में पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ हुई.
Published at : 27 Nov 2023 10:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























