एक्सप्लोरर
MP में आचार संहिता ने रोका 892 जोड़ों का सामूहिक विवाह, अब परिवार कर्ज लेकर कर रहे बेटियों की शादी की तैयारी
सामूहिक विवाह का आयोजन रद्द होने की वजह से घर पर शादी की तैयारी करने को मजबूर खंडवा का एक परिवार
1/5

मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का एलान होने के साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है. लेकिन इसका असर जनपद और ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमों पर पड़ रहा है. ऐसे में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलनों को भी निरस्त कर दिया गया है. बता दें कि जनपद पंचायत की ओर से आयोजित होने वाले शासकीय सामूहिक विवाह /निकाह सम्मेलन का आयोजन न करने के आदेश जारी किए गए हैं.
2/5

गौरतलब है कि खंडवा जिले में 1 जून को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह होना था. इसमें 892 जोड़ों का विवाह होना था. लेकिन अब इस कार्यक्रम को आचार संहिता के कारण रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग की ओर से 30 मई को एक आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले परिवारों से कहा गया है कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत शासकीय आयोजन नहीं किया जाएगा.
Published at : 31 May 2022 01:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























