एक्सप्लोरर
In Pics: मध्य प्रदेश की वो जगह जहां पांडवों ने काटा था अज्ञातवास, जानें भीमबेटका का प्राचीन इतिहास
भीमबेटका का इतिहास
1/6

Bhimbetka History: मध्य प्रदेश का भीमबेटका अपनी गुफाओं के लिए फेमस है. जोकि एमपी के रायसेन जिले में स्थित है. यहां पर हजारों साल पुरानी गुफाएं मौजूद है जो यहां के प्राचीन इतिहास की गवाही देती है. कहा जाता है कि ये वो ही जगह है जहां पर पांडवो ने अज्ञातवास काटा था. तो चलिए बताते हैं आपको इस जगह से जुड़ी कुछ और खास बातें......
2/6

भीमबेटका को रॉक शेल्टर के नाम से भी जानते हैं. इस जगह की खोज साल 1957 में आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर ने की थी. जिसके बाद इसे अतिप्राचीन बस्ती की तस्दीक होने के बाद 2003 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल कर लिया था.
Published at : 06 Jun 2022 03:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























