एक्सप्लोरर
इंदौर में पहली बार वाईडेड स्लैब से बन रहा ब्रिज, 100 साल से अधिक होगी लाइफ, देखें तस्वीरें
Indore Development Authority: विकास प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि बनाये जा रहे सभी ब्रिज की लाइफ 100 साल से ज्यादा मानकर डिजाइन की गयी है. विशेष तरह की तीन स्लैब का निर्माण किया जा रहा है.
पहली बार वाईडेड स्लैब से ब्रिज का निर्माण
1/7

इंदौर में फ्लाईओवर को बनाने के लिए स्पेशल टाईप की तीन ऐसी स्लैब का निर्माण किया जा रहा है, जिसे इंजीनियरिंग की भाषा में वाईडेड स्लैब कहा जाता है.
2/7

वाईडेड स्लैब के निर्माण से ब्रिज के नीचे एम.आर.-12 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को अधिकतम क्लीयरेंस लगभग 1 मीटर हाईट अतिरिक्त मिल सकेगी.
Published at : 29 May 2024 10:30 PM (IST)
और देखें

























