एक्सप्लोरर
कारगिल में 1 लाख मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू, हरियाली क्षेत्र को बढ़ाने का है लक्ष्य, देखें तस्वीरें
Kargil News: कारगिल में अल-हिमालय ग्रीन मिशन ने एक लाख पेड़ों के वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की. इस पहल का उद्देश्य लद्दाख के शुष्क रेगिस्तान को हरित आवरण से ढंकना है.
पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में कारगिल में एक लाख पेड़ मेगा प्लांटेशन ड्राइव 2025 का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया. धार्मिक संगठन जमीयत उल उलेमा इस्ना अशरिया कारगिल (JUIAK) के नेतृत्व में अपने प्रमुख कार्यक्रम अल-हिमालय ग्रीन मिशन एंड रिसर्च सेंटर के तहत, कारगिल के जिला प्रशासन के सहयोग से लद्दाख के शुष्क रेगिस्तान में हरित आवरण बनाने का लक्ष्य है.
1/6

स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को शामिल करते हुए इस वृक्षारोपण अभियान को JUIAK के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम वाल मुस्लिमीन शेख नजीर मेहंदी मोहम्मदी ने औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई.
2/6

अभियान का पहला चरण जाफरिया एकेडमी ऑफ मॉडर्न एजुकेशन (हायर विंग), कुर्बाथांग में वृक्षारोपण गतिविधियों के साथ शुरू हुआ, जहां गणमान्य व्यक्तियों ने बड़े पैमाने पर मिशन की शुरुआत का प्रतीक बनकर शुरुआती पौधे लगाए.
Published at : 09 Apr 2025 10:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























