एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
Himachal Political Crisis: मंत्री बने रहेंगे विक्रमादित्य सिंह, सुबह दिया इस्तीफा शाम में वापस लिया, पढ़ें बड़ी बातें
Vikramaditya Singh News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है.
विक्रमादित्य सिंह, फाइल फोटो
1/7

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बने रहेंगे. उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. शिमला में पर्यवेक्षकों के साथ मुलाकात के बाद विक्रमादित्य सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया.
2/7

इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में ही यह कह चुके थे कि विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा मंजूर करने का कोई औचित्य नहीं बनता है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजनीति में व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है. वह पार्टी की मजबूती और एकता के लिए अपना इस्तीफा वापस लेते हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे राजनीति में अपने फायदे के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए आए हैं.
3/7

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वे इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाएंगे.
4/7

वहीं इससे आज सुबह विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कुछ ही देर में वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे.
5/7

विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री पर सरकार पर विधायकों की अनदेखी के आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने भावुक होकर अपने पिता की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन तक उपलब्ध न करवा पाने की बात को लेकर भी अपना विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह की आंखों से आंसू भी छलक पड़े थे.
6/7

विक्रमादित्य सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि एक साल में प्रदेश में भारी कुप्रबंधन हुआ है और इससे जनता नाराज है.
7/7

विक्रमादित्य सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा था कि युवाओं ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अहम योगदान दिया, लेकिन सरकार बनने के बाद युवाओं को उसका अधिकार नहीं दिया जा सका. विक्रमादित्य सिंह ने अब 11 घंटे से भी कम वक्त में अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला ले लिया है.
Published at : 28 Feb 2024 10:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व


























