एक्सप्लोरर
IN Pics: न्यू ईयर सेलिब्रशन के लिए रकसगंडा वाटरफॉल है खास, झरने के बीच बिताएं सर्दियों की छुट्टियां
Chhattisgarh: इस ठंड के मौसम में सूरजपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल रकसगंडा वाटरफॉल को निहारने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पर्यटन विभाग की तरफ से सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है.
(न्यू ईयर सेलिब्रशन के लिए रकसगंडा वाटरफॉल खास है, फोटो-अमितेष पांडे)
1/6

क्रिसमस और नए साल के नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ के पर्यटन और धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. लोग पुराने साल की विदाई खुशी-खुशी करें इसलिए प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पहुंचकर एक खुशनुमा समय व्यतीत कर रहे हैं. वहीं नव वर्ष में सबकुछ मंगलमय हो, इसलिए श्रद्धालु धार्मिक स्थलों में भी पहुंचकर खुशहाली की मनोकामनाएं मांग रहे हैं. सूरजपुर जिले के पर्यटन स्थल भी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो रहे हैं.
2/6

जिले के अंतिम छोर पर स्थित रकसगंडा वॉटरफॉल में इन दिनों दूर दूर से लोगों का पहुंच रहे हैं और यहां पिकनिक, पार्टियां कर रहे हैं. इस ठंड के मौसम में सूरजपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल रकसगंडा वाटरफॉल को निहारने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. रकसगंडा वाटरफॉल जिला मुख्यालय सूरजपुर से 120 किलोमीटर दूर नवगई गांव में रेण नदी पर स्थित है. यह ओडगी ब्लॉक के अंतर्गत आता है और जिले के अंतिम छोर पर स्थित है. इस वाटरफॉल के नजदीक ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का बॉर्डर है. इस वजह से दूसरे प्रदेश से भी सैकड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं.
Published at : 22 Dec 2022 10:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
टेलीविजन























