एक्सप्लोरर
Surajpur: जगमोहन के हाथों में है जादू, चंद में मिनटों में हू-ब-हू उतार देते हैं तस्वीर, देखें कुछ खास पेंटिंग्स
(पेंटिंग में माहिर हैं जगमोहन)
1/6

कहते हैं हर इंसान के अंदर एक विशेष कला छिपी रहती है. जिसकी पहचान हो जाए तो इंसान काफी जल्दी सफल हो जाता है. चाहे वो कुछ बनाने का हो, गाने का हो या बजाने का. छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा ही कलाकार है. जिसे बचपन में ही अपने अंदर छिपी कला की पहचान तो हो गई. मशहूर भी हुआ. लेकिन सरकारी मदद के अभाव में इस कलाकार का जीवन मुफलिसी में कट रहा है.
2/6

सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम केवरा में रहने वाले जगमोहन विश्वकर्मा को पेटिंग कला में महारत हासिल है. इनके पास ऐसी प्रतिभा है कि किसी की भी पेटिंग हू-ब-हू बना दें. इनके इस कला की प्रसिद्धि इनके गांव तक ही सीमित नहीं हैं. बल्कि अन्य जिलों में भी इनकी बनाई पेटिंग बिकती हैं. लेकिन जब से कोविड-19 का दौर शुरू हुआ है. तब से इनका जीवन काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इन्हें शासन से मदद की दरकार है.
Published at : 24 Feb 2022 11:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी
























