एक्सप्लोरर
Mahashivratri 2023: यहां सालों भर प्रकृति करती है शिवलिंग का जलाभिषेक, छत्तीसगढ़ का तूलार गुफा देशभर में मशहूर
Mahashivratri 2023 Fair: इस साल शिवरात्रि के मौके पर आसपास के गांव के लोगों ने श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए रास्ते में पड़ने वाले नाले पर पगडंडी भी बनाई है, ताकि दिक्कत का सामना न करना पड़े.
(तूलार गुफा में शिवलिंग व अन्य प्रतिमाएं, फोटो क्रेडिट-अशोक नायडू)
1/9

ऐसे पहुंचा जा सकता है तुलार गुफा तक इस प्रसिद्ध शिवधाम तक पहुंचने के लिए राजधानी रायपुर से 300 किलोमीटर का सफर तय कर बस्तर पहुंचें. यहां से करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय कर धर्म नगरी बारसूर पहुंचना पड़ता है. यहां से मोटरसाइकिल के माध्यम से कुछ दूरी तक पहुंचा जा सकता है. हालांकि, एक तय जगह तक ही मोटरसाइकिल से पहुंचा जा सकता है.
2/9

Mahashivratri 2023:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग को शिवधाम कहा जाता है. यहां सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर हैं. इन मंदिरों के साथ आदिकाल से ही अलग-अलग किवदंतियां जुड़ी हुई हैं. चित्रकोट का शिव धाम हो या फिर गुप्तेश्वर और देवड़ा का शिवधाम. यह सभी सैकड़ों साल पुराने स्थल हैं, जहां शिवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगता है. इन्ही प्रसिद्ध शिवधामो में से एक है तूलार गुफा.
Published at : 16 Feb 2023 06:58 PM (IST)
और देखें
























