एक्सप्लोरर
In Photos: बस्तर में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल को देखने के लिए रोजाना उमड़ रहे हजारों पर्यटक, देखें तस्वीरें
नए साल का जश्न मनाने बस्तर में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. खासकर देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.
पर्यटकों की पहली पसंद बनी चित्रकोट वाटरफॉल (फोटो-अशोक नायडू)
1/6

यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए मौजूद वुड कॉटेज लोगों को काफी पसंद आ रही है. वाटरफॉल के नजदीक दंडामी रिसॉर्ट का निर्माण किया गया है और इसके साथ में लगभग 10वुड कॉटेज तैयार किए गए हैं जो देखने में काफी आकर्षक हैं.
2/6

बांस की लकड़ी से बने इन रिसोर्ट और कॉटेज में 1 दिन रुकने के लिए 5 से 6 हजार का चार्ज किया गया है. इसके बनावटी के वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां ठहरने के साथ रात में कैम्प फायर का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
Published at : 29 Dec 2022 12:10 PM (IST)
और देखें
























