एक्सप्लोरर
Jashpur: आलू की खेती से लाखों की आमदनी कर रहीं महिलाएं, एक सीजन में कमा लेती हैं इतने लाख, देखें तस्वीरें
1/5

छत्तीसगढ़ के जशपुर में स्व. सहायता समूह की महिलाएं आलू की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बन रही हैं. जिले के बगीचा विकासखंड के सुलेसा गोठान की जय भवानी स्व-सहायता समूह की 10 महिलाएं आलू की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रही है. बगीचा विकासखंड में कुल 1347 समूह संचालित है. इनमें से जय भवानी समूह द्वारा गौठान में साग-सब्जी की खेती के साथ आलू की खेती की जा रही है. पाठ क्षेत्रों में आलू की खेती के लिए यहां की मिट्टी एवं जलवायु बहुत उपयुक्त है. इन क्षेत्रों में किसानों को आलू की खेती से अच्छा मुनाफा भी होता है. पाठ क्षेत्र के आलू अन्य राज्यों में भी भेजे जाते है. जिससे किसानों को आलू का अच्छा और सही दाम मिल जाता है.
2/5

जय भवानी स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने इसी उद्देश्य से गौठान में आलू की खेती करना शुरू किया. जय भवानी स्व-सहायता समूह को बिहान योजना के तहत् समूह को चक्रिय निधि के रूप में 15 हजार की राशि दी गई. इनमें समूह में बचत राशि में वृद्धि के रूप में सहयोग मिली. समूह के बीच में आपसी लेन-देन व समय पर ऋण वापसी होने के कारण बचत राशि बढ़ने लगे. इस समूह में 10 सदस्य जुड़े हुए है और प्रतिमाह 100 रुपए जमा किया जाता है. बचत राशि को जमा करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बगीचा में बचत खाता खुलवाया गया है और समूह द्वारा प्रतिमाह बचत राशि को बैंक में जमा करते हैं.
Published at : 21 Feb 2022 07:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट























