एक्सप्लोरर
Ramdaha Falls: बारिश में बढ़ी रमदहा वाटरफॉल की खूबसूरती, 100 फीट की ऊंचाई से गिर रहा पानी, तस्वीरें देख खुश हो जाएगा मन
रमदाहा जलप्रताप
1/5

Ramdaha Falls: बारिश शुरू होने के बाद जंगलों और जलप्रपातों (वाटरफॉल्स) की खूबसूरती में निखार आने लगा हैं, लोग इस सावन (Sawan 2022) के महीने में खूबसूरत जगहों पर सैर सपाटे से नहीं चूक रहे है. गर्मी में पतझड़ की मार खेल चुके पेड़ों ने फिर से हरियाली की चादर ओढ़ ली है. वहीं झरनों की खूबसूरती भी शबाब पर है. ऐसे में कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात (Ramdaha Falls) की खूबसूरती की चर्चा भी जोरों पर है, बनास नदी पर स्थित ये जलप्रपात इन दिनों काफी मनमोहक लग रहा है. जिसे देखने के लिए हर दिन सैकड़ों लोग यहां पहुंच रहे हैं. देखिए ये तस्वीरें.....
2/5

दरअसल, रमदहा जलप्रपात भरतपुर ब्लॉक के भवरकोह गांव के पास बनास नदी पर स्थित है. इस जलप्रपात की जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से दूरी लगभग 160 किलोमीटर है. जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 100 फीट और चौड़ाई लगभग 50 से 60 फीट है. ये खूबसूरत जलप्रपात चारों तरफ घने जंगल से घिरा है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है.
Published at : 21 Jul 2022 02:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट






















