एक्सप्लोरर
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बना पहला मॉडल देवगुड़ी, जिसकी मुख्यमंत्री ने भी की तारीफ, पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र
छतीसगढ़
1/8

Chhattisgarh News : पूरे छत्तीसगढ़ के लिए रोल मॉडल के रूप में बने गमावाड़ा देवगुड़ी में जिला प्रशासन ने लाखों रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार कर दिया है. मंदिर में भी नए शेड का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही पूरे इलाके को खासकर पत्थरों को चित्रकला के माध्यम से बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, गमावाड़ा देवगुड़ी के पुजारी हिड़मा ने बताया कि ये गुड़ी हिगराज देवता की है, जिनकी पूजा अर्चना पूरे गांव वाले करते हैं, हिगराज देवता की पूजा अर्चना करने से गांव में बीमारी लाचारी नहीं आती है और यहां जो भी अपनी मनोकामना लेकर आते हैं वो जरूर पूरी होती है..
2/8

मंदिर के पुजारी ने ये भी बताया कि देव गुड़ी बन जाने से गांव वालों के लिए काफी अच्छा हो गया है, और अब इस देवगुड़ी को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, पुजारी ने बताया कि पहले देवगुड़ी पूजा स्थल जर्जर अवस्था में था, जिला प्रशासन की तरफ से देवगुड़ी का पुन:र्निर्माण कार्य कराने से अब इसका कायाकल्प हो गया है.
Published at : 02 Feb 2022 12:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट






















