एक्सप्लोरर
Fastest 100 in IPL: 3 विदेशी 2 भारतीय, देखें IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
Fastest 100 in IPL: वैभव सूर्यवंशी IPL में सबसे तेज शतक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज और पहले भारतीय बन गए हैं. 15 सालों तक ये रिकॉर्ड युसूफ पठान के नाम था. यहां देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट.
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
1/5

क्रिस गेल अभी भी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज प्लेयर ने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 3 अप्रैल 2013 को बैंगलोर में ये ऐतिहासिक पारी खेली थी. उन्होंने 30 गेंदों में शतक पूरा किया था.
2/5

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. वैभव ने युसूफ पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ा, अब वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
3/5

युसूफ पठान 15 सालों तक आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय रहे, अब वैभव ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा है. युसूफ अब लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 13 मार्च 2010 को 37 गेंदों में शतक जड़ा था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये पारी उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में खेली थी.
4/5

चौथे नंबर पर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 6 मई 2013 को 38 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ उन्होंने ये पारी मोहाली के ग्राउंड में खेली थी.
5/5

पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड हैं. हेड ने 15 अप्रैल 2024 को हैदराबाद के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.
Published at : 29 Apr 2025 10:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
हरियाणा
























