एक्सप्लोरर
IPL 2025 की बेस्ट इलेवन, पूर्व दिग्गज ने 38 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान; देखें किसे-किसे मिली जगह
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 की अपनी ड्रीम टीम चुन ली है. उन्होंने अपनी टीम का कप्तान 38 साल के एक खिलाड़ी को बनाया है.
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनी है आईपीएल 2025 की अपनी ड्रीम टीम
1/6

आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता. इस टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें अपनी आईपीएल 2025 की ड्रीम टीम का कप्तान नहीं चुना, बल्कि उन्होंने 38 साल के रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है.
2/6

रोहित पिछले दो साल से आईपीएल में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. लेकिन उनकी जगह साल 2024 से ही हार्दिक पांड्या मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं.
3/6

सिद्धू ने रोहित के साथ विराट कोहली को ओपनिंग के लिए चुना है. कोहली ने इस साल 650 से ज्यादा रन बनाए. वहीं तीन नंबर पर सिद्धू ने जोस बटलर को जगह दी है. बटलर भी इस साल शानदार फॉर्म में रहे.
4/6

सिद्धू ने अपनी ड्रीम टीम में चार नंबर पर श्रेयस अय्यर को जगह दिया है. अय्यर ने इस साल शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. सिद्धू ने पांच नंबर पर निकोलस पूरन को रखा.
5/6

सिद्धू ने ऑलराउंडर के रूप में टीम में पांड्या ब्रदर्स को शामिल किया. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. वहीं नूर अहमद टीम के मुख्य स्पिनर हैं. सिद्धू ने तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा सौंपी है.
6/6

नवजोत सिंह सिद्धू की आईपीएल 2025 की ड्रीम टीम: रोहित शर्मा(कप्तान) विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड.
Published at : 10 Jun 2025 07:07 PM (IST)
और देखें























