एक्सप्लोरर
RCB ने जीती IPL ट्रॉफी, फिर भी टीम इन खिलाड़ियों को कर देगी रिलीज? लिस्ट कर देगी हैरान
Player RCB Can Release Before Next Season: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत ली है. लेकिन फिर भी वो अगले सीजन से पहले चार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
1/6

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस साल की ट्रॉफी जीतने के बावजूद आरसीबी अगले सीजन से पहले लियाम लिविंगस्टोन सहित 4 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
2/6

लिविंगस्टोन को आरसीबी ने बहुत ही उम्मीदों के साथ ऑक्शन में खरीदा था. लेकिन वो उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. लिविंगस्टोन को टीम में शामिल करने के लिए आरसीबी ने 8 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए थे.
3/6

लिविंगस्टोन ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. जिसके बाद टीम उन्हें अगले सीजन से पहले शायद रिलीज कर दे. लिविंगस्टोन ने 10 मैचों में 16 की औसत से सिर्फ 112 रन बनाए.
4/6

आरसीबी टिम साइफर्ट को अगले सीजन से पहले रिलीज करेगी. उन्होंने जैकब बीथेल की जगह साइफर्ट को टेंपोरेरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. वहीं टीम ने ब्लेसिंग मुजरबानी को भी टेंपोरेरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. वो भी अगले सीजन से पहले रिलीज किए जाएंगे.
5/6

आरसीबी ने ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह को ऑक्शन में खरीदा था. लेकिन उन्हें इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि आरसीबी उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है.
6/6

आरसीबी ने आखिरकार 17 साल बाद ट्रॉफी जीत लिया. आरसीबी को और विराट कोहली को 17 सालों से ट्रॉफी का इंतजार था, जो मंगलवार को जाकर पूरा हुआ. आईपीएल की अपनी पहली ट्रॉफी जीतने पर कोहली सहित सभी आरसीबी खिलाड़ी इमोशनल हो गए.
Published at : 04 Jun 2025 03:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























