एक्सप्लोरर
फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' क्रुणाल पांड्या ने किया वो कारनामा, जो आज तक IPL में कोई और न कर सका
RCB VS PBKS Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसी के साथ क्रुणाल ने वो कारनामा कर दिया जो आज तक कोई और खिलाड़ी नहीं कर सका है.
क्रुणाल पांड्या
1/6

आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच को आरसीबी ने जीतकर 17 साल बाद पहली बार खिताब जीता है. उनकी जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता. क्रुणाल ने इसी के साथ वो कारनामा कर दिया, जो आज तक कोई और न कर सका है.
2/6

क्रुणाल ने फाइनल में शानदार गेंदबाजी की. क्रुणाल ने उन दो बल्लेबाजों को आउट किया, जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. क्रुणाल ने प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
3/6

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. क्रुणाल ने इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
4/6

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक ये दूसरी बार है, जब क्रुणाल ने आईपीएल के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. इससे पहले वो 2017 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते थे.
5/6

क्रुणाल ने 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 38 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी. क्रुणाल की ये पारी तब आई थी. जब मुंबई ने एक समय पर सिर्फ 79 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे.
6/6

क्रुणाल दुनिया के अब इकलौते प्लेयर बन गए हैं. जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. पिछले 17 सीजन में ये कारनामा कोई और न सका था.
Published at : 04 Jun 2025 11:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























