एक्सप्लोरर
रेड-हॉट बिकिनी में नजर आईं सीरियल 'उतरन' की 'इच्छा', तस्वीर हुई वायरल
1/14

टीना की हालिया तस्वीर की बात करें वह तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रेड बिकिनी की तस्वीर को शेयर किया है.
2/14

कुछ वक्त पहले वह स्वीमिंग पूल में बिकिनी में नजर आईं थी. अपनी इन तस्वीरों को टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
3/14

टीना ने सीरियल 'उतरन' की 'इच्छा' के किरदार के लिए छह सालों तक काम किया था.
4/14

टीना का ये हॉट अंदाज इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
5/14

टीना इन दिनों लगातार अपनी फोटोशूट करा रही हैं. इन फोटोशूट्स में टीना काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
6/14

कलर्स टीवी के पुराने और मशहूर सीरियल 'उतरन' की 'इच्छा' आज भी टीवी की सबसे प्यारी बहूओं में गिनी जाती हैं.
7/14

संस्कारी बहू की इमेज से हट कर टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं.
8/14

सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
9/14

देखें टीना की खूबसूरत तस्वीरें
10/14

'उतरन' के पहले टीना रितुपर्णो घोष की फिल्म 'चोखेर बाली' के लिए 16 साल की ऐश्वर्या राय का किरदार निभाया था.
11/14

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कलर्स टीवी के इस सीरियल में संस्कारी बहू 'इच्छा' का किरदार निभाया था.
12/14

इतने दिनों तक निभाए गए टीना दत्ता के सिंपल करदारों के आगे उनका ये हॉट एंड बोल्ड अंदाज बेहद जुदा है. उनका ये अंदाज भी लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है.
13/14

टीना ने साल 2005 में फिल्म 'परिणीता' में विद्या बालन के बचपन का किरदार निभाया था.
14/14

साल 2010 में कलर्स टीवी के सीरियल 'उतरन' के किरदार 'इच्छा वीर सिंह बुंदेला' के लिए टीना को प्रोड्यूसर गिल्ड की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.
Published at :
और देखें























