एक्सप्लोरर
टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स को मैदान में इस तरह चीयर्स करते नजर आएं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
1/9

प्रियंका और निक अपने यूएस के अपार्टमेंट से मैच देखने जाते हुए.फोटोः इंस्टाग्राम
2/9

प्रियंका, निक, जो और सोफी अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए कुछ इस तरह कैमरे में कैद हुए. फोटोः इंस्टाग्राम
3/9

इस दौरान प्रियंका ने व्हाइट फेंडी आउटफिट पहना हुआ था और निक ने ग्रे स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर. फोटोः इंस्टाग्राम
4/9

मैच देखने के दौरान निक के भाई केविन और जो डांस कर प्लेयर्स को चीयर्स करते दिखे. फोटोः इंस्टाग्राम
5/9

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोंस ने 'लेबर डे' के मौके पर निक की पसंदीदा 'मैमथ माउंटेन' में छुट्टियां सेलिब्रेट की. अमेरिका में सितंबर के पहले सोमवार को लेबर डे के तौर पर पब्लिक हॉलीडे होता है. ऐसे में निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "एक व्यक्ति और पहाड़ियां. प्रियंका चोपड़ा." फोटोः इंस्टाग्राम
6/9

निक जोनास और प्रियंका ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग तरीके से तस्वीरें पोस्ट की. फोटोः इंस्टाग्राम
7/9

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप खेल देखते हुए वहीं से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस मैच को देखने में प्रियंका चोपड़ा की मॉम मधु चोपड़ा भी मौजूद थी. फोटोः इंस्टाग्राम
8/9

इसके अलावा ये दोनों यूएस ओपन में भी दिखाई दिए. इस मैच को देखने निक के भाई जो जोनास और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर भी मौजूद थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
9/9

इतना ही नहीं, दोनों ने टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स को टैग भी किया हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
Published at :
और देखें























