एक्सप्लोरर
राम रहीम की 'मसाज गर्ल' का दर्द, जेल में बाबा की कमर का मसाज क्यों करना चाहती है हनीप्रीत?
1/10

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हनीप्रीत जांच में जरा भी सहयोग नहीं कर रही है अधिकतर सवालों के बदले वो रटे रटाए जवाब ही देती है. यही नहीं पूछताछ के दौरान उसने टार्चर करने का भी आरोप लगाया है, जिसकी वजह से पुलिस ना तो कोई सख्ती कर पा रही है और ना ही हनीप्रीत से राम रहीम के राज के बारे में कुछ उगलवा पा रही है. ऐसे में हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के खुलासे ने मामले के सस्पेंस को और भी बढ़ा दिया है.
2/10

क्या हनीप्रीत वाकई राम रहीम की अय्याशी के लिए गुफा में लड़कियों का इंतजाम करती थी. इस आरोप का सच हर कोई जानना चाहता है.
Published at :
और देखें

























