एक्सप्लोरर
डायबिटीज से फेफड़े की बीमारी का जोखिम ज्यादा
1/6

रिसर्च का प्रकाशन पत्रिका 'रेस्पिरेशन' में किया गया है. इसमें टाइप-2 डायबिटीज वाले 110 मरीजों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया. इसमें 29 मरीजों में हाल में टाइप-2 डायबिटीज का पता चला था, 68 मरीज ऐसे थे जिन्हें पहले से डायबिटीज था और 48 मरीजों को डायबिटीज नहीं था. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
2/6

रिसर्च से पता चलता है कि आरएलडी एल्बूमिन्यूरिया के साथ जुड़ा है. एल्ब्यूमिन्यूरिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पेशाब का एल्ब्यूमिन स्तर बढ़ जाता है. यह फेफड़े की बीमारी और गुर्दे की बीमारी के जुड़े होने का संकेत हो सकता है जो कि नेफ्रोपैथी से जुड़ा है. नेफ्रोपैथी-डायबिटीज गुर्दे से जुड़ी बीमारी है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट


























