एक्सप्लोरर
आमिर खान के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर
1/6

'पद्मावती' विवाद को लेकर भी संवाददाताओं ने मानुषी से सवाल किए. उनका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सारी भारतीय महिलाओं में जो एक बात समान है वह है कि हम जो हैं, उसे सोचकर परेशान नहीं होते.’’ इसके अलावा मानुषी संवाददाता सम्मेलन में बॉलीवुड के मशहूर गाने 'नगाड़ा' के बीट्स पर थिरकती हुई भी नजर आईं.
2/6

समाजिक मामलों पर बात करते हुए मानुषी ने यह जाहिर किया कि जो महिलाएं सेनेटरी पैड्स और माहवारी के प्रति समाज में जागरूकरता लाने के लिए काम कर रही हैं, वे काफी इंस्पायर करती हैं.
Published at :
और देखें
























