एक्सप्लोरर
कोई 6.4 करोड़ तो कोई 3 करोड़, इतनी महंगी लग्जरी कारों से चलते हैं पंजाबी सिंगर्स, देखें तस्वीरें
1/6

अगर आपसे पंजाबी गानों की बात की जाए तो आपके मन में तीन चीज़ों का ख्याल सबसे पहले आएगा. वो है खूबसूरत मॉडल्स, हाई फैशन आउटफिट्स और लग्जरी कार. वैसे, पंजाबी सिंगर्स और रैपर केवल गानों में ही नहीं, बल्कि निजी ज़िंदगी में भी लग्जरी लाइफस्टाइल के शौक़ीन हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल में लग्जरी कारों का नंबर सबसे पहला है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट पंजाबी सिंगर्स कौन सी कार चलाते हैं.
2/6

Yo Yo Honey Singh: मशहूर रैपर भी लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं. उनके पास एक नहीं कई लग्जरी कार हैं जिनमें udi R8 V10 Plus, Jaguar XJL Supercharged, Audi Q7, Rolls Royce Phantom Series II और BMW 5-Series 520d जैसी कारें शामिल हैं. हनी के पास Porsche Cayenne भी है जिसकी कीमत 1.19 करोड़ रुपए है.
Published at :
और देखें
























