एक्सप्लोरर
Toxic Products for baby : बच्चों से इन प्रोडक्ट्स को रखें दूर, वरना हो सकती है परेशानी
Toxic Products for baby (Photo - Pixabay)
1/7

घर में छोटा बच्चा रहने से माता-पिता की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. उन्हें अपने बच्चे की हर एक छोटी से छोटी बातों पर ध्यान देना होता है. इन बातों में घर में रखी घरेलू चीजें भी शामिल हैं. दरअसल, हम अपने घर में कई ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें केमिकल्स पाए जाते हैं. इन केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपकी कई समसस्याएं दूर होती हैं. लेकिन अगर आपके बच्चे तक यह प्रोडक्ट्स पहुंच जाए, तो उनके लिए नुकसानदेय हो सकती हैं. आइए जानते हैं उन केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के बारे में- (Photo - Pixabay)
2/7

हमेशा घर में मौजूद क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के अपने बच्चों से दूर रखें. दऱअसल, इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो बच्चों के लिए घातक हो सकता है. (Photo - Pixabay)
Published at : 28 Apr 2022 07:21 AM (IST)
Tags :
Toxic Products For Babyऔर देखें


























