एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन कर लें ये 5 टोटके, वैवाहिक जीवन में जिंदगीभर बनी रहेगी मिठास
Karwa Chauth 2022 Totke: 13 अक्टूबर 2022 को सुहागिनें करवा चौथ का व्रत रखेंगी. मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से पति-पत्नी के बीच जीवन में कभी कड़वाहट नहीं आती, पैसों की दिक्कत से भी राहत मिलती है
करवा चौथ 2022 टोटके
1/5

करवा चौथ का व्रत पत्नियां पति की दीर्धायु के लिए रखती हैं, लेकिन अगर पति-पत्नी के बीच पहले जैसा प्रेम नहीं बचा तो इस दिन 11 गोमती चक्र को लाल रंग की सिंदूर के डिब्बे में रखकर कहीं छुपा दें. मान्यता है इस टोटके से दांपत्य जीवन की कड़वाहट खत्म हो जाएगी.
2/5

करवा चौथ पर ऊं श्री गणधिपतये नम: बोलते हुए भगवान गणेश को 5 हल्की की गांठें अर्पित करें. कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती हैं. धन आगमन के योग बनते हैं.
Published at : 04 Oct 2022 12:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























