एक्सप्लोरर
Kamakhya Devi Temple: कामाख्या देवी मंदिर का रहस्य, जो आपके हैरान कर देगा!
Kamakhya Devi Temple: माता कामाख्या देवी मंदिर पूरे भारत में लोकप्रिय है. इस मंदिर में देवी की योनि की पूजा होती है. आइए जानते हैं कामाख्या देवी के मंदिर से जुड़े रहस्यों के बारे में.
कामख्या देवी मंदिर का रहस्य जानें
1/6

माता कामाख्या देवी मंदिर पूरे भारत में लोकप्रिय है. यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है. यह असम की राजधानी दिसपुर से लगभग 10 किमी दूर नीलांचल पर्वत पर स्थित है. मंदिर की खास बात यह है कि यहां न तो माता की कोई मूर्ति है और न ही कोई तस्वीर, बल्कि यहां एक कुंड है, जो हमेशा ही फूलों से ढंका हुआ रहता है. इस मंदिर में देवी की योनी की पूजा होती है. आज भी माता यहां पर रजस्वला होती हैं. मंदिर से जुड़ी और भी ऐसी रहस्यमयी बातें हैं, जिन्हें जानने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे. तो आइये जानते हैं कामाख्या देवी के मंदिर से जुड़ी रहस्यों के बारे में.
2/6

धर्म पुराणों के अनुसार विष्णु भगवान ने अपने चक्र से माता सती के 51 भाग गिराएं थे. जहां-जहां माता सती के अंग का भाग गिरा वहां पर माता का एक शक्तिपीठ बन गया. इस जगह पर माता की योनि गिरी थी, इसलिए यहां उनकी कोई मूर्ति नहीं बल्कि योनी की पूजा होती है. आज यह जगह एक शक्तिशाली पीठ है.
Published at : 21 Oct 2025 08:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























