एक्सप्लोरर
खास मौके पर ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर बन..बाकी सब आपके सामने लगेंगे पानी कम
ऑकेजन कोई भी हो सबसे ज्यादा जरूरी बालों का स्टाइल होता है, कितना भी अच्छा आउटफिट पहन लें, बालों का स्टाइल ठीक ना हो तो लुक सही नहीं आता.ऐसे में आप ये ट्रेंडी बन खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं.
पार्टी के लिए बनाएं ट्रेंडी बन
1/6

मेसी बन तो आजकल के जनरेशन का सबसे फेवरेट बन है. ये आप वेडिंग आउटफिट के साथ बना सकती हैं. पार्टी फंक्शन के लिए सूट सलवार के साथ भी आप मेसी बन वाला लुक क्रिएट कर सकती है.
2/6

जुड़ा विद गजरा हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहा है. यह एथनिक लुक के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है, अगर आप हैवी साड़ी कैरी कर रही हैं तो इस तरह से जुड़ा और गजरा वाला लुक ले सकती हैं.
Published at : 01 Jan 2023 10:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
























