एक्सप्लोरर
Fashion Tips: मांगटीका की बजाय माथापट्टी बनी दुल्हनों की पहली पसंद, ये लेटेस्ट डिजाइंस खूबसूरती पर लगाएंगी चार चांद
Mangteeka Designs: आजकल दुल्हन अपने लुक को पूरा करने के लिए सिर्फ मांग टीका ही नहीं बल्कि माथा पट्टी, शीश पट्टी या पासा इस तरीके की चीजें भी सिर पर लगाती हैं. तो नज़र डालते हैं लेटेस्ट डिजाइंस पर.
दुल्हन माथापट्टी डिजाइन
1/6

चांद डिजाइन :छोटे-छोटे सफेद पर्ल्स से बनी इस तरीके की चांद डिजाइन माथा पट्टी आजकल बहुत ट्रेंड में है. यह दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद तो लगा ही देती है. साथ ही एक अलग और रॉयल लुक भी देती है.
2/6

एंटीक माथा पट्टी :जी हां, आजकल हेवी हेयर एसेसरीज का चलन बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप डबल माथा पट्टी लगा सकते हैं. इसमें मांग टीके के साथ माथा पट्टी और फिर ऊपर शीश पट्टी अटैच करके दी हुई रहती है. हैवी लुक के लिए यह बहुत ही लगता है.
Published at : 05 Dec 2022 11:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























