एक्सप्लोरर
Plus Size: प्लस साइज महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये फैशन मिस्टेक
कपड़े खरीदते हुए कई तरह के साइजेस अवेलेबल होते हैं, इसमें प्लस साइज की महिलाओं को लिए कई तरह की समस्याएं आती हैं. आइये जानते हैं कि प्लससाइज महिलाओं को यह गलती नहीं करनी चाहिए.
प्लस साइज महिलाओं के लिए फैशन टिप्स
1/6

मेकअप से लेकर कपड़ों और एक्सेसरीज तक सबकुछ सही फिट का होना चाहिए, ताकि यह अजीब न दिखे. लेकिन जब प्लस-साइज की बात आती है, तो कपड़ों को चूज़ करते समय कुछ गलतियों से बचना चाहिए. आइए जानते हैं ऐसी गलतियों के बारे में जिनसे प्लस-साइज़ महिलाओं को दूर रहना चाहिए.
2/6

हर समय फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने से बचें- अगर आपकी छाती या चेहरा भारी है, तो हर समय फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने से बचें. कई लड़कियां अपने कंधे की चर्बी को छुपाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े चुनती हैं, जो उन्हें असुरक्षित बनाता है. हालांकि, पूरी बाजू के कपड़े आपको अधिक भारी दिखाते हैं. फुल स्लीव्स या कभी-कभी स्लीवलेस पहनने का प्रयास करें और अपने कॉलरबोन और नेक एरिया को निखारेगा.
Published at : 04 May 2024 08:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























