एक्सप्लोरर
साड़ियों के मामले में देवोलीना सभी हसिनाओं को देती हैं मात, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
साड़ियों के मामले में आप थोड़ी कच्ची हैं और किसी पार्टी या फंक्शन में कुछ नया और हट कर पनना चाहती हैं तो आपको देवोलीना भट्टाचार्य के इन साड़ियों पर एक नजर डालनी चाहिए.
देवोलीना से लें साड़ी इंस्पिरेशन
1/5

एक्ट्रेस का यह पिंक साड़ी वाला लुक भी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है. इस लुक में देवोलीना ने आसाम मलबरी सिल्क की लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है. इसकी डिटेलिंग की बात करें तो इस पर मल्टी कलर के स्टोन से इसपर वर्क किया हुआ है. पार्टी या फंक्शन के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है.
2/5

देवोलीना का ये लुक तो सबसे हट कर है. देवोलीना ने इसमें फूशिया रंग की साड़ी पहनी है.जिसपर जरी वर्क के साथ आंचल पर गॉडेस के चित्र से डिजाइन किया हुआ है. ये आप ट्रेडिशनल गोल्ड की ज्वौलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.
Published at : 16 Dec 2022 01:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























