एक्सप्लोरर
जानें, किस डांस कंपनी के जुनून ने दी दिव्यांगता को मात
1/8

लंदन के candoco contemporary ग्रुप में सभी सद्स्य किसी ना किसी रुप से दिव्यांग हैं लेकिन डांस में बेहतरीन परफॉर्मर हैं. यह candoco contemporary डांस कंपनी अभी अपने नए शो के लिए उत्तरी-लंदन में रिहर्सल कर रहा है. इस ग्रुप में सभी किसी ना किसी रुप से विकलांग हैं. इस ग्रुप में कोई व्हील-चेयर में हैं तो बैसाखी से डांस करता नज़र आता है. ये डांस कंपनी करीब पिछले 25 साल से अस्तित्व में हैं. इस डांस कंपनी ने लंदन में हुए कंसर्ट में कंटम्परेरी डांस कर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और वहां आए सभी दर्शकों का दिल मोह लिया था.
2/8

आपको बता दें कि इस डांस कंपनी ने इंडस्ट्री के जानें-मानें कोरियोग्राफरों के साथ काम भी किया है. इस लिस्ट में Stephen petronio, Venezuelan Javier, Rachid Ouramdane जैसे नाम शामिल हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























