एक्सप्लोरर
गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए गोवा, जयपुर भारतीयों की पहली पसंद
1/5

गर्मी की छुट्टियों में गोवा जाने वालों में 47 फीसदी टूरिस्ट फाइव स्टार होटल में रहना पसंद करते हैं. वहीं जयपुर जाने वाले 62 फीसदी टूरिस्ट फाइव स्टार होटलों में रुकते हैं.
2/5

पोर्टल के मुताबिक, "रिसर्च के दौरान यह देखना दिलचस्प रहा कि गर्मियों की छुट्टियों में जगह चुनते समय यात्री मौसम के बारे में चिंता नहीं करते हैं. गोवा और दुबई जैसे स्थान सालभर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं."
3/5

छुट्टियों के मौसम में घरेलू हवाई किराए में लगभग 45 फीसदी और अंतर्राष्ट्रीय हवाई किराए में लगभग 18 फीसदी अंतर रहता है.
4/5

होटल में रहने के लिए भारतीय कम बजट पसंद करते हैं. वे समुद्र तट या पहाड़ी इलाकों के शानदार दृश्यों के लिए ज़्यादा भुगतान करना भी पसंद करते हैं.
5/5

भारत में छुट्टियां मनाने के लिए गोवा सर्वाधिक पसंदीदा स्थान बना हुआ है. इसके बाद जयपुर का स्थान है. एक ऑनलाइन पोर्टल की रिसर्च के मुताबिक, सिंगापुर और दुबई के लिए फ्लाइट के टिकट और रहने के लिए होटल भी काफी कम बजट में उपलब्ध है इसलिए ये दोनों जगह भी टूरिस्ट के लिए पसंदीदा जगहों में शुमार है.
Published at :
और देखें























