एक्सप्लोरर
इस ग्रह पर सबसे लंबे होते हैं दिन, कहा जाता है पृथ्वी का जुड़वां ग्रह
आज हम बात करेंगे एक ऐसे ग्रह के बारे में जिसे पृथ्वी का जुड़वां ग्रह कहा जाता है, लेकिन इसके दिन पृथ्वी के दिनों से बहुत लंबे हैं. यह ग्रह है शुक्र. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
शुक्र को पृथ्वी का जुड़वां ग्रह इसलिए कहा जाता है क्योंकि आकार में यह पृथ्वी के लगभग बराबर है. इसके अलावा, दोनों ग्रहों की संरचना में भी काफी समानताएं हैं. दोनों ही चट्टानी ग्रह हैं और इनकी सतह पर ज्वालामुखी भी पाए जाते हैं.
1/5

बता दें शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर होता है, यानी शुक्र पर एक दिन पृथ्वी पर लगभग 8 महीने के बराबर होता है. यह इतना लंबा दिन इसलिए होता है क्योंकि शुक्र बहुत धीरे-धीरे अपनी धुरी पर घूमता है.
2/5

बता दें शुक्र सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है. इसकी सतह का तापमान 475 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. वहीं शुक्र का वायुमंडल कार्बन डाइऑक्साइड से भरा हुआ है. यह कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीनहाउस प्रभाव पैदा करता है जिसके कारण शुक्र का तापमान बहुत अधिक होता है.
Published at : 29 Sep 2024 09:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























