एक्सप्लोरर
अपनी पहली यात्रा पर ही डूब गया था टाइटैनिक! पढ़िए इस जहाज से जुड़े कुछ और रोचक फैक्ट्स
10 अप्रैल, 1912 को दुनिया का सबसे पॉपुलर जहाज टाइटैनिक अपनी पहली यात्रा पर निकला था. चार दिन के सफर के बाद 14 अप्रैल को यह समुद्र की करीब 4 किलोमीटर गहराई में हमेशा हमेशा के लिए समा गया.
टाइटैनिक
1/5

टाइटैनिक 10 अप्रैल, 1912 को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन से न्यूयॉर्क के लिए अपनी पहली यात्रा पर निकला था. यात्रा के 4 दिन बाद यह 14 अप्रैल की आधी रात को एक आइसबर्ग से टकराकर अटलांटिक महासागर में डूब गया था. इस तरह इसकी पहली यात्रा ही आखिरी यात्रा में बदल गई थी.
2/5

टाइटैनिक अपने दौर का सबसे बड़ा जहाज था. इसे तैरने वाले शहर के नाम से पुकारा जाता था. यह 882 फीट लंबा और 46,000 टन वजनी था. यह जहाज आधुनिक तकनीक का एक नायाब नमूना था.
Published at : 23 Jun 2023 11:29 AM (IST)
और देखें

























