एक्सप्लोरर
Intelligent Animals: लोमड़ी ही नहीं ये जानवर भी होते हैं काफी ज्यादा चालाक, जान लीजिए नाम
Intelligent Animals: दुनिया में कई बुद्धिमान जानवरों में लोमड़ी का नाम लिया जाता है. लेकिन लोमड़ी से भी चतुर और चालाक कई जानवर हैं, जिनका मुकाबला लोमड़ी आसानी से नहीं कर सकती है.
Intelligent Animals: दुनिया में लोमड़ी को सबसे चालाक जानवर माना जाता है. यह बहुत फुर्तीली होती है और शिकार से बचने की तरकीब आसानी से जानती है. ये खूंखार जानवर के शिकार में से भी अपना शिकार चुरा लेती है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि लोमड़ी से भी खूंखार जानवर दुनिया में हैं. चलिए इनके बारे में जानें-
1/7

इसमें कोई शक नहीं है कि कुत्ता सबसे समझदार जानवरों में से एक है. वह इंसान से आसानी से दोस्ती कर लेता है और जिसे एक बार पहचान लेता है उसको कभी भूलता नहीं है. यह किसी भी चीज को आसानी से सीखने के लिए भी जाना जाता है.
2/7

लिस्ट में दूसरा नाम डॉल्फिन का है. डॉल्फिन को चतुर समुद्री जीव माना जाता है, जो अपनी बुद्धि और सामाजिक व्यवहार के लिए प्रसिद्ध है.
Published at : 23 Mar 2025 09:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























