एक्सप्लोरर
क्या सोडा सच में बदल देता है व्हिस्की का स्वाद? आखिर क्यों दोनों को मिलाकर पीते हैं लोग
Soda And Whiskey Combination: भारत उन देशों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा व्हिस्की पी जाती है और हर दूसरी बोतल यहीं बिकती है. अब सवाल उठता है कि आखिर व्हिस्की में सोडा क्यों मिलाया जाता है?
भारत में शराब पीने में लोग पीछे नहीं हैं. दुनिया में जितनी भी व्हिस्की बिकती है, उसमें से हर दूसरी बोतल भारत में खप जाती है. रिपोर्ट कि मानें तो देश में प्रति व्यक्ति औसतन 2.6 लीटर व्हिस्की की खपत होती है. यानी भारत व्हिस्की प्रेमियों के लिए एक बड़ा बाजार है. लेकिन यहां व्हिस्की पीने का एक खास अंदाज है. अक्सर लोग इसे सोडा के साथ मिलाकर पीते हैं. अब सवाल है कि व्हिस्की और सोडा का यह कनेक्शन आखिर क्या है, चलिए समझें.
1/7

व्हिस्की में लगभग 40 से 50 फीसदी तक अल्कोहल होता है. इतनी स्ट्रॉन्ग ड्रिंक सीधे पीना कई लोगों के लिए बहुत मुश्किल होता है. यह गले में जलन पैदा करती है और काफी हैवी लगती है.
2/7

सोडा इस जलन को कम करता है और ड्रिंक को रिफ्रेशिंग बनाता है. खासकर गर्मियों में जब इसे लोग सोडा के साथ पिया जाता है, तो इसका टेस्ट स्मूद हो जाता है और आसानी से पीने लायक हो जाती है.
Published at : 18 Aug 2025 08:23 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























