एक्सप्लोरर
अब तक भारत में कितने फिदायीन हमले हुए हैं, एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट
भारत में अब तक कुल कितने फिदायीन हमले हुए हैं, इसे लेकर सटीक जानकारी नहीं है. हालांकि 14 फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला भी फिदायीन हमला था.
राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है. इस हमले को लेकर शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह फिदायीन हमला था. हालांकि इसे लेकर अभी जांच चल रही है. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना ने एक बार फिर भारत में हुए उन दर्दनाक फिदायीन हमलों की याद दिला दी, जिन्होंने देश की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया था. आज हम आपको भारत में हुए अब तक के फिदायीन हमलों के बारे में बता रहे हैं.
1/8

भारत में अब तक कुल कितने फिदायीन हमले हुए हैं, इसे लेकर सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि 14 फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ हमला भी फिदायीन हमला था. उस समय विस्फोटक से भरी गाड़ी ने जवानों को ले जा रही आर्मी बस को टक्कर मार दी थी. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. यह हमला भारत के इतिहास के सबसे घातक फिदायीन हमलों में से एक माना जाता है.
2/8

18 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया. जिसमें 19 सैनिक शहीद हुए और चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. इस हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को जवाब दिया था. यह भी एक फिदायीन हमला था.
Published at : 11 Nov 2025 06:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























