एक्सप्लोरर
शराब पीने के बाद दिमाग में कितनी देर बाद शुरू होता है रिएक्शन?
Alcohol Reaction Time: शराब पीने के बाद शरीर में रिएक्शन शुरू हो जाता है. अलग-अलग शराब में अलग अल्कोहल लेवल होता है, जिसका नशा भी तेजी से चढ़ता है.
दुनियाभर के तमाम देशों में शराब के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. लोग लाखों की एक्सपेंसिव शराब भी पसंद करते हैं.
1/6

शराब के इसी शौक की वजह से दुनियाभर के कई देशों में सरकारों की कमाई का ज्यादातर हिस्सा यहीं से आता है.
2/6

अलग-अलग शराब का अलग रिएक्शन या फिर अलग नशा होता है, किसी शराब में अल्कोहल की मात्रा कम होती है तो किसी में काफी ज्यादा.
3/6

क्या आप जानते हैं कि शराब पीने के बाद कितनी देर में ये बॉडी में रिएक्शन शुरू कर देती है?
4/6

शराब को किसी भी इंसान के दिमाग से रिएक्ट करने में करीब 6 मिनट का वक्त लगता है. यानी 6 मिनट बाद आपको नशा महसूस होने लगता है.
5/6

शराब पीने के बाद आमतौर पर किसी भी चीज में आपका रिएक्शन टाइम कम हो सकता है, जैसे आप ड्राइव कर रहे हैं तो ब्रेक लगाने में देरी हो सकती है.
6/6

इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अल्कोहल सीधे दिमाग पर असर करता है, वही दिमाग जिससे आपको हर काम करने की कमांड मिलती है.
Published at : 03 Nov 2023 12:47 PM (IST)
और देखें























