एक्सप्लोरर
OTT Release: Bhramam से लेकर House of Secrets: Burari Deaths तक, ये हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए होगा बेहद शानदार, यहां जानिए रिलीज डेट
हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुरारी डेथ्स
1/7

ये हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. बता दें कि इस हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और वेब शो आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने वाले हैं. यहां देखिए उन सभी की लिस्ट....
2/7

Muppets Haunted Mansion – Disney + Hotstar - ये अमेरिकी कठपुतली कॉमेडी है शो गोंजो के बारे में है जो द हॉन्टेड मेंशन में एक रात बिताने का चैलेंज लेता है. ये 8 अक्टूबर को रिलीज होगी.
3/7

Csi Vegas – Voot Select – ये सीरीज एक टीम की जर्नी के बारे में है जो रहस्यों को सुलझाने के लिए अपने विशेष ज्ञान का इस्तेमाल करती है. ये 7 अक्टूबर को रिलीज होगी.
4/7

House Of Secrets :The Burari Deaths – ये डॉक्यूमेंट्री दिल्ली के एक परिवार के 11 सदस्यों की मौत के बारे में सच्चाई और सिद्धांतों की पड़ताल करती है.ये 8 अक्टूबर को रिलीज होगी.
5/7

Bhraman – Amazon Prime - ये ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर चंद्रन द्वारा निर्देशित की गई है. और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, उन्नी मुकुंदन, ममता मोहनदास, राशी खन्ना और शंकर पनिकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
6/7

Baking Impossible – Netflix - ये बेकिंग इम्पॉसिबल इनोवेटिव बेकर्स और इंजीनियरों के बारे में है जो ऐसी कृतियों को बेक करते हैं जो टेस्टी होती हैं और तनाव परीक्षणों से बचने के लिए बनाई जाती हैं.
7/7

Among The Stars – Disney+ Hotstar - ये नासा की दुनिया में फ्लाई-ऑन-द-वॉल एक्सेस के साथ छह पार्ट वाली एक डॉक्यूमेंट्री है. जोकि एक अंतरिक्ष यात्री कैप्टन क्रिस कैसिडी के साथ शुरू होती है जो आखिरी मिशन के लिए अपने स्पेससूट में वापस आने और ब्रह्मांड की उत्पत्ति का पता लगाने की तलाश में है. ये 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Published at : 05 Oct 2021 02:53 PM (IST)
और देखें























