एक्सप्लोरर
Diwali OTT Web Series: 'जुरासिक वर्ल्ड डॉमिनिकन' से लेकर 'ब्लैक एडम' तक, ये सीरीज बनाएंगी आपका वीकेंड शानदार
Diwali 2022: अगर आप दिवाली के वीकेंड को शानदार तरीके से बिताना चाहते हैं तो हम आपके लिए उन वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है जो इस हफ्ते होने जा रही हैं.
दिवाली वेब सीरीज 2022
1/6

मूवी लवर्स के लिए ये वीक काफी खास है. इस बार ना सिर्फ कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं बल्कि सीरीज लवर्स को भी एक खास ट्रीट मिली है. सिनेमा जगत में इस हफ्ते काफी हलचल रही है. हर जॉनर की फिल्म अपने दर्शकों के लिए तैयार है. आप भी सिनेमा लवर हैं तो आज आपको बताएंगे इस हफ्ते की ओटीटी और थिएटर में रिलीज वो टॉप रिलीज जिनको आप मिस तो बिल्कुल नहीं करना चाहेंगे.
2/6

द पेरिफेरल - 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस साई-फाई थ्रिलर के लिए आपको प्राइम वीडियोज का रुख करना होगा. ये सीरीज इसी नाम से विलियम गिब्सन के लिखे गए नॉवेल पर आधारित है. रूरल अमेरिका की पृष्ठभूमि पर रची गई इस कहानी में एक थ्री डी प्रिंटिंग शॉप में काम करने वाली यंग गेमर मुख्य पात्र है. क्लोई ग्रेस मॉर्टेज ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है.
Published at : 18 Oct 2022 11:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
























