एक्सप्लोरर
आजकल कहां है और कैसी दिखती है शक्ति सीरियल की स्टार कास्ट? यहां देखिए ट्रांसफॉर्मेशन
Shakti Astitva Ke Ehsas Ki: ये सीरियल 2016 में रिलीज हुआ था और 2021 में इसका लास्ट एपिसोड देखा गया था. इतने सालों में सीरियल की स्टार कास्ट में क्या बदलाव आए यहां देखिए.
'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' सीरियल की कहानी सौम्या के इर्द–गिर्द घूमती थी. उस समय रुबीना दिलैक ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया था. आज कहां है सीरियल की स्टार कास्ट. सब कुछ जानिए यहां.
1/7

रुबीना दिलैक ने इस सीरियल में सौम्या का किरदार निभाया था और तभी से वो किन्नर बहू के नाम से पॉपुलर हुई. इतने सालों बाद एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है और वो बेहद हसीन हो गई हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल उन्हें लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में देखा जाता है.
2/7

विवियन डिसेना को हरमन सिंह के किरदार में देखा गया था. सीरियल में हमेशा अपनी पत्नी सौम्या का साथ देते हुए नजर आते थे. अभिनेता समय के साथ और भी डैशिंग हो गए हैं. काफी टाइम से वो पर्दे से दूर ही हैं.
Published at : 11 Jul 2025 02:39 PM (IST)
और देखें























