एक्सप्लोरर
किसी ने चूरन बेचकर तो किसी ने ट्यूशन पढ़ा ऐसे की पहली कमाई, जानें इन Tv Actors की फर्स्ट सैलरी
Celebs First Salary: अपनी लाइफ की पहली कमाई के बारे में कोई भी नहीं भूलता है. आइए जानते हैं संभावना सेठ से लेकर रोहित रॉय तक की पहली सैलरी के बारे में...
संभावना सेठ, सुधांशु पांडे
1/8

एक्टिंग में करियर बनाने से पहले श्रुति शर्मा एक स्कूल में पढ़ाया करती थीं, जिसके लिए उन्हें मंथली 6 हजार रुपये मिला करते थे.
2/8

रूपल पटेल जब छठी क्लास में थीं, तभी उन्होंने अपनी बिल्डिंग के बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया था. उस दौरान फीस के तौर पर रूपल को एक आंटी ने 60 रुपये दिए थे. वही उनकी पहली कमाई थी
3/8

संभावना सेठ जब कॉलेज में पढ़ रही थीं तो उस दौरान उन्होंने चूरन बेचकर 6-7 हजार की कमाई की थी. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
4/8

सुधांशु पांडे ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग की थी. एक्टर का पहला असाइनमेंट शूटिंग्स और शर्टिंग्स के लिए था, जिससे उन्हें अच्छे खासे पैसे भी मिले थे. सुधांशु ने कहा कि हजारों में मिले थे, लेकिन ये याद नहीं कितने थे.
5/8

पीयूष सचदेव जब स्ट्रगल कर रहे थे तो उस दौरान उन्हें एक पंजाबी हॉरर शो में काम करने का मौका मिला था, जिसके लिए उन्हें ढाई सौ रुपए कन्वेंस के तौर पर मिला था.
6/8

रोहित रॉय जब कॉलेज में पढ़ते थे उसी दौरान उन्हें एक शॉप में सेल्स मैन की नौकरी मिल गई. उस नौकरी में उन्हें महीने के डेढ़ सौ रुपये मिले थे.
7/8

आशी सिंह को तीन दिन के एक शूट के लिए साढे़ सात हजार रुपए मिले थे. वही आशी की पहली कमाई थी, जिसमें से उन्होंने आधे मम्मी को दिए थे, कुछ भगवान को चढ़ाए थे और कुछ खुद रख लिए थे.
8/8

भाभीजी घर पर हैं जैसे पॉपुलर शो में काम कर चुके सलीम जैदी ने पहली कमाई एक्टिंग के जरिए नहीं ट्यूशन पढ़ा कर की थी. 12 वीं क्लास में उन्होंने ट्यूशन पढ़ाई थी, जिसमें उन्हें ढाई सौ रुपए मिले थे.
Published at : 18 Sep 2022 01:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























