एक्सप्लोरर
Tara Sutaria से Kriti Sanon तक, इन एक्ट्रेसेस ने 2021 के लिए Yellow कलर को बनाया अपना फेवरेट
अनन्या पांडे- कृति सेनन (फाइल फोटो)
1/6

Ananya Panday- 'खाली पीली' अभिनेत्री ने उमस भरे दिनों के लिए थाई-हाई स्लिट वाली एक यैलो वन-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस चुनी. येलो स्ट्रैपी ब्लॉक हील के साथ अनन्या ने गॉर्जियस लुक को पूरा किया.
2/6

Janhvi Kapoor- एक वेडिंग रिसेप्शन में जान्हवी ने यैलो साड़ी का चुनाव किया, जिसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस साड़ी में उनका टोन्ड फिगर दिखाई दे रहा था. डायमंड ईयररिंग्स और मांग-टिक्का ने उनके लुक को पूरा किया.
Published at : 13 Jun 2021 04:56 PM (IST)
और देखें
























