एक्सप्लोरर
ओटीटी पर निमरत कौर की सीरीज Kull ने मचाया तहलका, टॉप 5 मोस्ट वॉच्ड शोज की लिस्ट देखें
Top 5 OTT Shows: इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उन सीरीज और शोज की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्होने इस हफ्ते ओटीटी पर तहलका मचा दिया है. देखिए नंबर वन पर किसका नाम है.
ऑरमैक्स मीडिया हर हफ्ते ओटीटी पर ट्रेंड करने वाली वाली सीरीज और शोज की लिस्ट जारी करता है. इस हफ्ते इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम देखने को मिली. इस लिस्ट में पहले नंबर पर निमरत कौर और रिद्धि डोगरा की सीरीज ‘कुल’ ने कब्जा जमाया है. देखें टॉप 5 में किसका नाम शामिल है.
1/7

कुल - बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग से तहलका मचा रही हैं. उनकी सीरीज ‘कुल’ को इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा गया है.
2/7

निमरत कौर की ये सीरीज 3.1 मिलियन के साथ पहले नंबर पर है. इसमें उनके साथ रिद्धि डोगरा समेत कई उम्दा स्टार्स नजर आए हैं. जो फैंस का खूब दिल जीत रहे हैं.
Published at : 12 May 2025 06:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























