एक्सप्लोरर
Horror Films On OTT: डरा-डराकर रूह कंपा देंगी ये 7 हॉरर फिल्में, ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
Horror Films On OTT: जानिए इन 7 हॉरर फिल्मों के बारे में, जो आीके रूह को कंपा देंगी और अब आसानी से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं.
डरा-डराकर करेजा चीर देंगी ये 7 हॉरर फिल्में, ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम. अगर आप हॉरर मूवीज और वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो ये कलेक्शन आपके लिए परफेक्ट है. इन फिल्मों में सस्पेंस, थ्रिल और डर का जबरदस्त तड़का है जो आपकी हिम्मत की परीक्षा लेगा.
1/7

अंधार माया (मराठी वेब सीरीज़) खाटू परिवार हर साल अपने गांव कोंकण जाता है, लेकिन इस बार कुछ अजीब और डरावनी घटनाएं उनका इंतज़ार कर रही होती हैं. पुराने राज़, फेमिली धोखे और एक पुराने श्राप की कहानी, सब कुछ इस सस्पेंसफुल वेब सीरीज़ में देखने को मिलेगा. ये वेब सीरीज़ Zee 5 में देखने को मिल जाएगी.
2/7

ब्रमायुगम (मलयालम फ़िल्म) 17th सेंचुरी केरल की परिवेश में बनी यह कहानी एक लोक लोर सिंगर देवन की आसपास घूमती है जो एक राज भरे हवेली में फंस जाता है. ममूटी ने रहस्यमई कोडुमन पोटी का रोल किया है. ये फ़िल्म Sony LIV पर उपलब्ध है.
Published at : 21 Jun 2025 12:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























