एक्सप्लोरर
Malaika Arora ने हर बार डिज़ाइनर Manish Malhotra के चमचमाते Outfits में लूटी महफिल, यकीन न हो तो देखें Photos
मलाइका अरोड़ा (फाइल फोटो)
1/5

Malaika Arora in Manish Malhotra Outfits: हर लड़की को चमकना पसंद है और मलाइका अरोड़ा भी उन्हीं में से एक हैं. अगर आपको भी सीक्वेंस से प्यार है तो मलाइका का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने एक रियलिटी शो के लॉन्च के लिए, गोल्डन साड़ी में परफेक्ट पोज़ दिया.
2/5

अगर आप भी किसी महफिल की शान बनना चाहती हैं तो मलाइका का लुक कॉपी कर सकती हैं. उन्होंने मनीष मल्होत्रा मिनी ड्रेस को चुना जिसपर मिरर वर्क किया हुआ था. मिनी लो-बैक ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और स्टडेड डबल स्ट्रैप थे.
Published at : 09 Sep 2021 05:10 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























