एक्सप्लोरर
Turkish Handsome Actors: टर्की के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में शुमार हैं ये एक्टर्स, इनके आगे बॉलीवुड सितारे भी पड़ जाएंगे फिके!
Most Handsome Actors of Tukey: टर्किश एक्टर्स आज कल पूरी दुनिया में पॉपुलर हो रहे हैं. वहीं उनमें कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो कई बॉलीवुड स्टार्स को भी मात देते हैं.
एंगिन, बुराक, किवांक
1/8

Turkish Most Handsome Actors: टर्किश अभिनेत्रियों की तरह ही आज वहां के अभिनेताओं की भी पुरी दुनिया दीवानी है. जहां एक तरफ एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती को लेकर जानी जाती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ टर्किश एक्टर्स भी काफी हैंडसम होते हैं. तो चलिए आज हम आपको टर्की के कुछ हैंडसम एक्टर्स (Turkish Handsome Actors) के बारे में बताते हैं. इन एक्टर्स का लुक इस कदर का है कि कई बॉलीवुड सितारे भी इनके आगे फिक पड़ जाएं.
2/8

लिस्ट में पहला नाम है टर्की के जाने माने एक्टर्स ‘बुराक डेनिज’ (Burak Deniz) का, जो दिखने में काफी हैंडसम हैं. उनका लुक इस कदर का है कि लड़कियों के बीच उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बुराक ‘प्यार लफ्जों में कहां’ (Pyaar Lafzon Mein Kaha) ड्रामे के ज़रिए भारत और पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हुए हैं.
Published at : 28 Aug 2022 09:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























